Jamshedpur. डिमना बस्ती उमा टिफिन के पास टोनी सिंह की हत्या के मुख्य आरोपी अविनाश सिंह ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. अविनाश सिंह की तलाश जिला पुलिस को थी. लेकिन उसने मंगलवार की दोपहर करीब एक बजे अविनाश तीन नंबर गेट से कोर्ट परिसर में प्रवेश किया. गेट पर तैनात पुलिसकर्मी अविनाश सिंह को नहीं पहचान सका. अविनाश सिंह प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी आलोक कुमार के कोर्ट में सरेंडर कर दिया. अधिवक्ता बीरेंद्र सिंह ने उसे सरेंडर कराया. कोर्ट में सरेंडर करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
अविनाश सिंह के कोर्ट में सरेंडर करने की सूचना पर उलीडीह थाना की पुलिस कोर्ट पहुंची. लेकिन तबतक काफी देर हो चुकी थी. उलीडीह थाना की पुलिस अविनाश सिंह को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. जानकारी के अनुसार अविनाश सिंह की तलाश में पुलिस ने कई जगहों पर छापामारी की. लेकिन वह पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका. पुलिस ने उसके साथी व परिजन को भी थाना में लाकर दबाव बनाया, मगर अविनाश पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका. पुलिस अविनाश को रिमांड पर लेकर हत्या में प्रयुक्त पिस्तौल का भी पता लगाने का प्रयास करेगी. पुलिस हत्या के नामजद आरोपी उत्तम मंडल और कांग्रेस नेता नितेश पोद्दार की भी तलाश कर रही है.