Dhanbad.अपरिहार्य तकनीकी कारणवश कई ट्रेनों का परिचालन निरस्त किया गया है. धनबाद व गोमो होकर प्रयागराज की ओर जाने वाली ट्रेनों को रद्द किया गया है. रेलवे की ओर से इसकी सूचना जारी की गयी है. ट्रेनें रद्द होने से यात्रियों को परेशानी होगी. कारण महाकुंभ में जाने के लिए अनेक यात्रियों ने टिकट बनवा रखा है. वे अब विकल्प तलाश रहे हैं.
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
30 जनवरी से चार फरवरी तक 12802 नई दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस
30 जनवरी को 22307 हावड़ा-बीकानेर सुपरफास्ट
27 जनवरी को 12815 पुरी-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस
26 से 31 जनवरी तक 12311 हावड़ा-कालका एक्सप्रेस
25 जनवरी को 18309 सम्बलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस
30 जनवरी को 12942 आसनसोल-भावनगर पारसनाथ एक्सप्रेस
चार फरवरी को 12307 हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस
——-
29 जनवरी को 12826 आनंद विहार टर्मिनल-रांची एक्सप्रेस
29 व 30 जनवरी 12314 नई दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस
28 फरवरी को 12260 बीकानेर-सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस
29 जनवरी को 12281 भुवनेश्वर-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस
28 व 29 जनवरी को 12313 सियालदह-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
30 जनवरी को 12282 नई दिल्ली- भुवनेश्वर दुरंतो एक्सप्रेस
29 जनवरी को 20839 रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
29 जनवरी को 12259 सियालदह- बीकानेर दुरंतो एक्सप्रेस
30 जनवरी को 12825 रांची- आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस
31 जनवरी को 20840 नई दिल्ली- रांची राजधानी एक्सप्रेस