Ranchi. रांची रेल मंडल में सिरम टोली में फोरलेन फ्लाइओवर निर्माण को लेकर 26 दिसंबर तक कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 18113 टाटा-बिलासपुर-झांसी 16 दिसंबर से 26 दिसंबर तक रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 18114 बिलासपुर-टाटा-झांसी 15 से 25 दिसंबर तक रद्द रहेगी. ट्रेन नंबर 08196 हटिया-टाटा-झांसी 15 से 18 दिसंबर को रद्द रहेगी. इसकी लिंक ट्रेन नंबर 08195 है यह 16, 19 व 22 दिसंबर को रद्द रहेगी.
Related tags :