Jamshedpur. दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल में होने वाले विकास कार्य को देखते हुए आठ जोड़ी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. 28 को 18478 योग नगरी ऋषिकेष-पुरी उत्कल एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग भाया इब-झारसुगुड़ा रोड- संबलपुर सीटी-तलचर रोड-कटक होकर चलेगी.
इसके तहत नेताजी सुभाष इतवारी और टाटा-इतवारी ट्रेन को 29 दिसंबर को रद्द रखा जायेगा. राउरकेला- जगदलपुर-राउरकेला एक्सप्रेस, राउरकेला-झारसुगोड़ा-राउरकेला मेमू, विशाखापट्टनम-बनारस एक्सप्रेस और बनारस-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस को 29 और 30 दिसंबर को रद्द रखा जायेगा. योगनगरी ऋषिकेष-पुरी एक्सप्रेस ट्रेन को 28 दिसंबर को डायवर्ट किया गया है. यह ट्रेन झारसुगोड़ा रोड संबलपुर सिटी तारचेर रोड कटक से होकर चलेगी.
इस दौरान चक्रधरपुर रेल मंडल में ब्लॉक लिया जायेगा. इस दौरान रेलवे में चल रहे विकास कार्यों को पूरा किया जायेगा. यह जानकारी रेलवे के वाणिज्य विभाग ने दी है. उन्होंने यात्रियों से भी सहयोग करने की अपील की है.
29 को ये ट्रेनें रद्द रहेंगी
18110/18109 इतवारी-टाटा-इतवारी एक्सप्रेस
18107 /18108 राउरकेला-जगदलपुर-राउरकेला एक्सप्रेस
18167/ 18168 राउरकेला-झारसुगुड़ा-राउरकेला मेमू
18311 विशाखापट्टनम-बनारस एक्सप्रेस
18312 बनारस-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस
जनवरी व फरवरी में 3-3 दिन चलेगी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन
चक्रधरपुर. इस्ट कोस्ट रेलवे ने भुवनेश्वर से टुडला के बीच 08425/08426 कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चाईबासा रूट से चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन भुवनेश्वर से जनवरी में 1,8 व 22 को व फरवरी में 5,19 व 26 तारीख को चलेगी. जबकि टुडला से जनवरी में 3,10 व 24 व फरवरी में 7, 21 व 28 को चलायी जायेगी. यह ट्रेन भुवनेश्वर से झरपुड़ा-केंदुझरगढ़-नयागढ़-डांगुवापोसी-चांडिल-मुरी-बोकारो स्टील सिटी मार्ग पर चलायी जायेगी. यह जानकारी दपू रेलवे ने दी है.