FeaturedJharkhand NewsSlider

Transfer Posting: सत्ता पक्ष के विधायकों की नाराजगी के बाद 61 बीडीओ का ट्रांसफर रोका, मंत्री बोले : कुछ कमी थी, विधायकों से राय लेंगे

Ranchi. ग्रामीण विकास विभाग ने एक दिन बाद ही 61 प्रखंड विकास पदाधिकारियों (बीडीओ) का तबादला रोक दिया है. बीडीओ के तबादले को लेकर सत्ता पक्ष के विधायकों की नाराजगी थी. गुरुवार को सत्ता पक्ष के विधायकों की बैठक हुई. इसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी मौजूद थे. मुख्यमंत्री की मौजूदगी में कांग्रेस व झामुमो के कई विधायकों ने तबादले पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि ऐसे कई बीडीओ हैं, जिनका तीन-चार माह में ही तबादला कर दिया गया है. बीडीओ के जिम्मे विकास का काम है. ऐसे में पदाधिकारी काम कैसे करेंगे.

इस तरह मनमाने तरीके से तबादला नहीं हो सकता. विधायकों का यह भी कहना था कि बीडीओ के ट्रांसफर को लेकर कोई राय नहीं ली गयी. विधानसभा चुनाव होनेवाला है. ऐसे में जनता तक विकास कार्य पहुंचाना जरूरी है. ऐसे मौके पर सरकार में समन्वय की जरूरत है. विधायकों की बात सुनने के बाद सीएम ने कहा था कि वह इस मामले को देखेंगे. बैठक में ही उन्होंने तबादला रद्द करने का मौखिक आदेश दिया था. इधर ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा है कि बीडीओ के ट्रांसफर में कुछ कमी रह गयी थी. विभाग विकास कार्य को लेकर चिंतित है. जल्द ही संशोधित सूची निकलेगी. 31 जुलाई तक विधायकों से राय ली जायेगी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now