FeaturedJamshedpur NewsJharkhand NewsPoliticsSlider

Tusu at Sonari Domuhani: सोनारी दोमुहानी में 14 जनवरी को टुसू मेला, 11-13 को मुर्गा लड़ाई, नगद इनाम की घोषणा, शिक्षा मंत्री होंगे मुख्य अतिथि, सभी विधायक भी आमंत्रित

Jamshedpur. झारखंड सांस्कृतिक कला केंद्र द्वारा 14 जनवरी को सोनारी दोमुहानी के संगम में विशाल टुसू मेला का आयोजन किया जायेगा. टुसू मेला में कोल्हान से अलग-अलग टुसू कमेटियां टुसू और चौड़ल के साथ शामिल होंगी. झारखंड सांस्कृतिक कला केंद्र के संरक्षक सह झामुमो नेता मोहन कर्मकार ने शनिवार को सोनारी स्थित कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि इस वर्ष मकर संक्रांति से पहले 11-13 जनवरी तक दोमुहानी में मुर्गा लड़ाई का आयोजन किया जायेगा.

इसके अलावा 14 जनवरी को तीरंदाजी प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी है, जिसके विजेताओं को नगद इनाम दिये जायेंगे, जबकि 14 को दोमुहानी के संगम पर विशाल टुसू मेला आयोजित किया जायेगा. दोपहर 12 बजे से झूमर, नृत्य, पाता नाच सहित दसई नाच का आयोजन किया जायेगा. मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन व विशिष्ट अतिथि ईचागढ़ की विधायक सविता महतो को आमंत्रित किया गया है. सम्मानित अतिथि के रूप में विधायक मंगल कालिंदी, संजीव सरदार, समीर मोहंती, कुणाल षाडंगी भी उपस्थित रहेंगे.

मोहन कर्मकार ने घाटशिला, चांडिल, बहरागोड़ा, ईचागढ़, पटमदा, पोटका सहित कोल्हान की समस्त टुसू कमेटियों को 14 जनवरी को होने वाले टुसू मेला में आमंत्रित होने का आग्रह किया है. संवाददाता सम्मेलन में समिति के अध्यक्ष धनंजय महतो, उपाध्यक्ष पीके राय, सचिव बासु कर्मकार, गोपाल महतो, अजय रजक, इंद्रजीत घोष, अशोक सिंह, विजय भूमिज, संजय गोराई, आजाद कर्मकार, शंकर कर्मकार, बिंदा सोरेन, प्रदीप आदित्य, हीरालाल उपस्थित थे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now