FeaturedJamshedpur NewsSlider

Tusu Festival: टुसू पर्व कल, ग्रामीण इलाकों में बिक रही टुसू की मूर्तियां, उत्साह चरम पर

Ghatshila. मकर संक्रांति को लेकर अब मात्र एक दिन बचे हैं. टुसू गीत भी सुनाई नहीं पड़ रही है. साप्ताहिक हाट में भी टुसू प्रतिमा की बिक्री हो रही है. स्थानीय लोग पीठा बनाने को लेकर खाद्य सामग्री मिट्टी के बर्तन आदि खरीदते हुए नजर आये. हाट में टुसू प्रतिमा को लेकर दुकानदार टुसू बेचने पहुंचे. इस बार नहीं के बराबर टुसू की प्रतिमा बिक्री हुई. गुड़ाबांदा क्षेत्र में मकर पर्व की धूम शुरू हो गयी है.

साप्ताहिक हाट में भीड़ उमड़ी. लोगों ने कपड़े, जूते, टुसू प्रतिमाएं के साथ गुड़-तेल की खरीददारी की. आदिवासी और कुड़मी समाज में टुसू पर्व को लेकर उत्साह है. बहरागोड़ा के नेताजी शिशु उद्यान समीप शाखा मैदान में नेताजी सुभाष मेला (हावड़ा हाट) में चाउड़ी के दिन रविवार को तीन राज्य के लोगों का जन सैलाब उमड़ा. हाट में सुरक्षा के मद्देनजर सुरक्षा बल भी तैनात थे. .हाट में पश्चिम बंगाल, उड़ीसा एवं झारखंड के विभिन्न जगह के लोग पहुंच कर सस्ते दर पर कपड़े समेत विभिन्न प्रकार के घरेलू सामान की खरीदारी की. सभी वर्ग के लोगों ने मकर संक्रांति के लिए अपनी सभी प्रकार की खरीदारी की. मिट्टी के बर्तन भी खूब बिके.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now