चतरा. चतरा-डोभी मुख्य मार्ग स्थित संघरी घाटी पर एक व्यवसायी से अपराधियो ने लूटपाट की घटना का अंजाम दिया. लूटपाट चतरा शहर के में रोड निवासी बिगन कुमार के साथ घटी. अपराधियों ने बिगन से दो लाख रुपए लूट लिए. जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम व्यवसायी तगादा करके बाइक से जोरी की ओर से चतरा आ रहे थे. इस दौरान कुछ अपराधियों ने संघरी घाटी के पास उसे रोका और मारपीट करने लगे. पिस्टल दिखाकर दो लाख रुपये लूट लिया. इस संबंध में लूट के शिकार व्यवसायी ने सदर थाना में आवेदन दिया है. सूचना के बाद लूट घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ़्तारी के लिए छापामारी कर रही है. थाना प्रभारी विपिन कुमार ने कहा कि घटना में शामिल अपराधियों को बहुत जल्द गिरफ्तार किया जायेगा.
Related tags :