- ओडिशा मयूरभंज के दो युवकों की बैल चोरी का आरोप लगाकर हत्या कर दी गयी
Chaibasa.पश्चिम सिंहभूम में उग्रवादियों के खिलाफ चलाये जा रहे ग्रामीणों के सेंदरा अभियान की जद में अब आम आदमी भी आने लगे हैं. यहां गोइलकेरा में ओडिशा मयूरभंज के दो युवकों की बैल चोरी का आरोप लगाकर हत्या कर दी गयी. ग्रामीणों ने बैल चोरी के आरोप में शेख शहदिल और शेख नाजिर को मार डाला. दोनों दोस्त थे और मयूरभंज में राष्ट्रपति द्रैपदी मुर्मू के पैतृक गांव ऊपरबेड़ा से डेढ़ किमी दूर टेंटपोसी के रहने वाले थे.
3 ने भागकर बचायी जान, दो को मार डाला
9 दिसंबर की रात स्कॉर्पियो से 5 युवक निकले थे. इनमें से शहदिल और नाजिर की हत्या कर दी गई. दोनों युवकों के परिजनों ने चाईबासा व मयूरभंज एसपी और ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास को पत्र लिखकर उनको तलाशने की गुजारिश की है. परिजनों के मुताबिक, पांच साथी गोइलकेरा के पहाड़ी इलाकों में पहुंचे थे. वहां गांव गांव में उग्रवादियों के खिलाफ सेंदरा अभियान चल रहा है. पांचों युवक केबरा पंचायत में आधी रात को पहुंचे, तो उन्हें रोका गया. भीड़ को देखकर पांच में से तीन युवक भाग निकले, लेकिन दो फंस गए थे.