Bokaro. केंद्रीय कृषि मंत्री सह झारखंड के भाजपा प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि झारखंड से हेमंत सरकार की विदाई तय है. पहले फेज के चुनाव में ही साफ हो चुका है कि झारखंड के लोगों ने भाजपा के समर्थन व झारखंड से भ्रष्टाचारी सरकार के विदाई के लिए वोटिंग की है. श्री सिंह सोमवार को बोकारो एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. श्री चौहान ने कहा कि झारखंड की जनता भाजपा सह एनडीए को स्पष्ट बहुमत देने के लिए वोटिंग कर रही है. बरहेट सीट से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की स्थिति भी खराब है. चुनाव में उनकी भी हार हो सकती है. झारखंड में हेमंत सोरेन ने हर मोर्चा पर वादा खिलाफी की है. युवाओं को नौकरी की जगह पेपर लीक मिला.
महिलाओं को असुरक्षा मिली. आम लोग भ्रष्टाचार से त्रस्त है. आम लोग चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान कर हेमंत सरकार के प्रति गुस्सा दिखायेगी. श्री चौहान ने कहा कि भाजपा ही साफ व स्वच्छ प्रशासन दे सकती है. झारखंड के विकास के लिए रोड मैप सिर्फ भाजपा सह एनडीए के पास ही है. महागठबंधन में शामिल दल ने सिर्फ झारखंड का दोहन किया है. हर तरह का खनिज को लूटा गया है. भाजपा के प्रति लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. हालांकि, मणिपुर के संबंध में पूछे जान पर श्री चौहान ने कुछ नहीं कहा. मीडिया की बात को टालते हुए आगे बढ़ गये.
निकाला रोड शो : बोकारो के प्रत्याशी बिरंची नारायण के लिए रोड शो निकाला गया. पुस्तकालय मैदान, सेक्टर 05 से रोड शो निकला, जो बोकारो शहर के सभी सेक्टर का भ्रमण किया. इसके बाद गरगा पुल होते हुए चास चेकपोस्ट होते हुए जोधाडीह मोड़ तक शो हुआ.