Breaking NewsFeatured

आदित्यपुर के बंता नगर में मध्यस्थता के माध्यम से समस्या का समाधान कर बनेगा जल मीनार- प्रशासन*

मध्यस्थता के माध्यम से समस्या का समाधान कर बनेगा जल मीनार- प्रशासन                                   


सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत आदित्यपुर के बंता नगर स्थित फुटबाॅल मैदान में हो रहे शहरी पेय जल आपूर्ति योजना के निर्माण कार्य का विरोध किया जा रहा है । टंकी निर्माण कार्य करवाने आये जिंदल व जुडो के अधिकारियों को आक्रोशित ग्रामीणो ने धंटो घेरे रखा । काफी देर तक हो हंगामा होते रहा। प्रसाशन के पहुँचेने के बाद मामला हुआ शांत । शहरी जलपूर्ति योजना के अतर्गत
आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड संख्य 26 स्थित मैदान पर बनतानगर के पास पानी की
टंकी निर्मंण का काम स्थानीय लोगों के द्वारा रोक दिया,साथ ही टंकी निर्माण कार्य करवाने आये जिंदल व जुडो के अधिकारियों को घेर लिया. और चारहदिवारी के लिए खोदे गये गड्ढे को भरवाने के बाद ही जाने दिए जाने की बात आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा कहां गया। खेल के मैदान को लेकर सैकडों की संख्या में स्थानीय लोगों द्वारा जुट कर विरोध करते हुए और कार्य को रोक दिया गया। इस घटना की सूचना मिलते प्रशासन सक्रिय हो गया और कार्य स्थल पर पहुंचा।
सरयकेला के एस डी एम डॉ बशारत
कयूम, एसडीपीओ राकेश रंजन, गम्हरिया सीओ घंनजय राय ,आरआईटी थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ कार्य स्थल पर पहुंच कर आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया । सैकड़ों आक्रोशित ग्रामीणो ने दावा किया की 80 वर्षो से क्लब के नाम पर यह जमीन है । जहाँ हरेक समुदाय के  लोग सामूहिक रूप से प्रत्यके वर्ष  झारखंडस्तररीय कार्यक्रम  करते हैं । इस जमीन को लेकर झारखंड आवास र्बोड के साथ सरायकेला कोट में मामला विचाराधीन और लम्बित है तो फिर प्रशासन इस भूखंड पर जलमिनार कैसै बना सकती । आदित्यपुर नगर निगम में शहरी पेय जल योजना के तहत् 11 टकियों का निर्माण किया जाना है। झारखंड आवास बोर्ड के जमीन पर निर्माण कार्य भी प्रारंभ हो चुका है। वही दो टंकी के निर्माण में बाधा आ रही है। वही पदाधिकारीयो का कहना है की बंता नगर जल मीनार नही बनने पर लगभग 8 वार्ड के लोगों को शहरी पेय जल आपूर्ति योजना के लाभ से बंचित हो जाएगे । वही अनुमंडल पदाधिकारी डाॅ बसारत कयुम ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर पांच व्यक्तियों के साथ बैठक कर मामले के बीच की रास्ता निकाल कर समस्या का समाधान का हल बैठकर कर लिया जायेगा ।
वहीं ग्रामीण भी समस्या का समाधान बैठक कर करने की बातें कह रहे हैं। क्योंकि ग्रामीण भी विकास विरोधी कार्य नहीं
ए के मिश्र

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now