FeaturedJharkhand NewsSlider

Weather in Jharkhand : ठंड बढ़ी, न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री तक आयी गिरावट, जाने आगे क्या होगा

रांची : झारखंड में मौसम ने एक बार फिर अपना यू-टर्न लिया है, जिससे राज्यभर में ठंड का असर बढ़ गया है. हाल ही में धूप और हल्की गर्मी का अनुभव करने के बाद अब रात में ठंड का कड़ा प्रकोप देखने को मिल रहा है. रांची समेत राज्य के कई हिस्सों में दिनभर की गर्मी के बाद शाम से लेकर अगले दिन सुबह तक सर्दी का अहसास होने लगा है. मौसम के इस अचानक बदलाव से स्थानीय निवासियों को हल्की ठंड का सामना करना पड़ रहा है.

रांची स्थित भारतीय मौसम विज्ञान कार्यालय के अनुसार, उत्तर भारत में चल रही सर्द हवाओं का असर झारखंड में भी महसूस किया जा रहा है. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक गिर सकता है. रांची में भी रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा सकता है, जबकि दिन में अधिकतम तापमान 26 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है. इसका मतलब है कि दिन में हल्की गर्मी और रात में ठंडी हवाओं के कारण लोगों को लगातार तापमान में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा.

पिछले 24 घंटे में राज्य के विभिन्न हिस्सों में मौसम शुष्क रहा है. हालांकि, तापमान में गिरावट ने झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों में ठंड बढ़ा दी है. डालटनगंज में सबसे कम न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रांची का न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री, जमशेदपुर का 12.2 डिग्री, बोकारो का 8.2 डिग्री और चाईबासा का 12.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

आने वाले दिनों में हल्के बादल छाने की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, 27 और 28 जनवरी को सुबह में कोहरा और धुंध देखने को मिल सकता है, लेकिन इसके बाद आसमान मुख्यतः साफ रहेगा. वहीं, 29 जनवरी से 1 फरवरी तक सुबह में फिर से कोहरा और धुंध की स्थिति बनी रहेगी और बादल आंशिक रूप से आकाश में छा सकते हैं. इस दौरान रांची और आसपास के इलाकों में न्यूनतम तापमान 9 से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.

मौसम विभाग ने यह भी बताया कि अगले कुछ दिनों तक तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहने की संभावना है. इस प्रकार के मौसम परिवर्तन से सर्दी का प्रकोप कुछ और दिनों तक बना रह सकता है, जिससे दिन के तापमान में हल्की गर्मी और रात में ठंडी का एहसास होता रहेगा. इससे लोगों को अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना पड़ेगा, क्योंकि ठंड में सर्दी, खांसी और बुखार जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now