Breaking NewsFeaturedNational NewsSlider

Weather Update: उत्तर-पूर्व भारत में शीतलहर जारी, दिल्ली में छाया घना कोहरा, 19 विमानों के मार्ग बदले गये, 200 फ्लाइट प्रभावित

New Delhi. घने कोहरे के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर शनिवार की सुबह 19 उड़ानों के मार्ग बदल दिये गये. साथ ही 200 से अधिक उड़ानों में देरी हुई. इंडिगो ने सुबह में ही विमानों के आगमन और प्रस्थान को अस्थायी रूप से रोक लगा दी थी. एक अधिकारी ने बताया कि दृश्यता कम होने के कारण शुक्रवार रात 12.15 बजे से डेढ़ बजे के बीच 19 उड़ानों के मार्ग बदले गये. इनमें से 13 घरेलू और चार अंतरराष्ट्रीय उड़ानें थीं. 200 से अधिक उड़ानों में देरी हुई. दिन में मौसम खुलने के बाद परिचालन सामान्य हो गया. उधर, कश्मीर के कुछ हिस्सों में भी शनिवार की सुबह घना कोहरा छाये रहने के कारण श्रीनगर हवाई अड्डे पर उड़ानों का परिचालन बाधित हुआ. दिन के 11 बजे के बाद सेवा बहाल हो गयी.

उत्तर-पूर्व भारत में शीतलहर जारी है. पंजाब और हरियाणा में भी ठंड का प्रकोप है. घना कोहरा छाया रहा. अमृतसर, लुधियाना, हिसार, करनाल और अंबाला समेत कई स्थानों पर दृश्यता शून्य हो गयी है. हिमाचल प्रदेश के शिमला में जनवरी माह का अब तक का सबसे अधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया और 2006 में बना उच्चतम तापमान का पुराना रिकॉर्ड टूट गया. शुक्रवार को शिमला में अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो जनवरी माह का सर्वाधिक तापमान है. इससे पहले 30 जनवरी 2006 को सर्वाधिक तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now