National NewsPoliticsSlider

West Bengal: राज्यपाल की अनुमति के बगैर ही तृणमूल के चार विधायकों ने ली शपथ

Kolkata.. राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस की अनुमति के बिना ही विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस के चार नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलायी. मंगलवार को विधानसभा में मानिकतला सीट से सुप्ति पांडे, बागदा से मधुपर्णा ठाकुर, राणाघाट दक्षिण से मुकुट मणि अधिकारी और रायगंज से कृष्णा कल्याणी ने विधायक पद की शपथ ली. सबसे पहले कृष्ण कल्याणी ने बांग्ला में शपथ पत्र का पाठ किया. वहीं, 25 साल की उम्र में विधायक बनने वालीं मधुपर्णा ठाकुर, मुकुट मणि अधिकारी और सुप्ति पांडे ने अंग्रेजी में शपथ ली. मुकुटमणि अधिकारी व मधुपर्णा ठाकुर ने शपथ लेने के बाद हरिचंद-गुरुचंद ठाकुर के नाम के जयकारे लगाये. शपथ लेने के बाद सबसे कम उम्र की विधायक मधुपर्णा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया.

गौरतलब है कि, इससे पहले ठीक इसी तरह राज्यपाल की अनुमति के बगैर ही सायंतिका बंद्योपाध्याय और रेयात हुसैन सरकार ने भी शपथ ली, जिसके बाद इन दोनों विधायकों को राज्यपाल के कोपभाजन बनना पड़ा. राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने उनकी शपथ को ‘असंवैधानिक’ करार दिया है. विधानसभा में मुख्य विपक्षी दल भाजपा के विधायक शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सदन में अनुपस्थित रहे. शपथ समारोह संपन्न होने पर भाजपा के कुछ विधायक सदन में पहुंचे. कुछ देर रहने के बाद वे सदन छोड़ कर चले भी गये. ऐसे में विधायकों की शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा विधानसभा अध्यक्ष ने नव निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलायी है. यह न्याय संगत है. सीएम ने कहा कि अगर किसी को शपथ को लेकर कोई आपत्ति है, तो वह इस मु्द्दे को विधानसभा में रख सकता है. सीएम का इशारा सीधे भाजपा की ओर था.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now