FeaturedJharkhand News

पश्चिम सिंहभूम जिला नोडल पदाधिकारी एन ० सी ० डी ० की अध्यक्षता में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत खूंटपानी प्रखंड में स्वास्थकर्मियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

आज दिनांक 26.07.2022 को जिला नोडल पदाधिकारी एन ० सी ० डी ० की अध्यक्षता में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला के खूंटपानी प्रखंड में स्वास्थकर्मियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खूंटपानी पश्चिमी सिंहभूम में आयोजित किया गया।

प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य तम्बाकू आज समाज में एक बड़ी चुनौती के विषय पर चर्चा एवं तम्बाकू पर नियंत्रण करने पर चर्चा करना । प्रशिक्षण में डॉ० भारती मिंज जिला नोडल पदाधिकारी एन० सी० डी० ने जानकारी दिया कि तम्बाकू का सेवन स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक है। और इसे हमें छोड़ना एवं इस पर प्रतिबन्ध लगाना बहुत ही आवश्यक है। ताकि जनमानस में इसका उपयोग कम से कम हो सके । उन्होंने तम्बाकू से होने वाले विभिन्न बिमारियों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी । इस प्रशिक्षण में मुख्य प्रवक्ता जस्टिन अनूप बागे ने तम्बाकू पर नियंत्रण की आवश्यकता पर प्रकाश डाला । उन्होंने कहा कि हर साल देश में लगभग 13 लाख लोग तम्बाकू चपेट में आकर अपनी जान गवां देते हैं, एवं 50 % लोग अलग – अलग प्रकार के कैंसरों के कारण मौत के शिकार हो रहे हैं और जिसका मुख्य कारण तम्बाकू का सेवन है। उन्होंने झारखंड में तम्बाकू उपभोक्ताओं पर भी चर्चा की जिसमें उन्होंने बताया कि राज्य में तम्बाकू उपभोक्ताओं की संख्या देश के राष्ट्रीय औसत से भी अधिक है।
मुख्य प्रवक्ता के द्वारा कोटपा अधिनियम 2003 के बारे भी विस्तार से जानकारी दी जिसमें उन्होंने कोटपा के अलग-अलग धाराओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
साइकोलोजिस्ट शिवानी बोयपाई ने जिला के सदर अस्पताल में मौजूद तम्बाकू निवारण केंद्र के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं मौजूदा सर्विसेज के बारे में प्रशिक्षण में आये लोगों को जानकारी दी अगर कोई व्यक्ति तम्बाकू की लत को छोड़ना चाहता है तो वे दिए गए टोल फ्री नंबर 1800-11-2356 से सम्पर्क कर सकते है। प्रशिक्षण में मुख्य रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी , प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी एवं स्वास्थकर्मी उपस्थित रहे।
कुमार मनीष, 9852225588

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now