FeaturedJamshedpur NewsJharkhand News

अपर जिला दण्डाधिकारी (विधि व्यवस्था) की अध्यक्षता में सैरात दुकान किराया निर्धारण कमिटी की बैठक,अपर उपायुक्त, विशेष पदाधिकारी जेएनएसी, सीओ जमशेदपुर, टाटा लैंड डिपार्टमेंट के प्रतिनिधि, सैरात दुकानदारों के प्रतिनिधि हुए शामिल

अपर जिला दण्डाधिकारी (विधि व्यवस्था) की अध्यक्षता में सैरात दुकान किराया निर्धारण कमिटी की बैठक,अपर उपायुक्त, विशेष पदाधिकारी जेएनएसी, सीओ जमशेदपुर, टाटा लैंड डिपार्टमेंट के प्रतिनिधि, सैरात दुकानदारों के प्रतिनिधि हुए शामिल

समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में अपर जिला दण्डाधिकारी नन्दकिशोर लाल की अध्यक्षता में सैरात दुकान किराया निर्धारण कमिटी की बैठक आयोजित हुई।

बैठक में अपर उपायुक्त सौरभ सिन्हा,विशेष पदाधिकारी जेएनएसी कृष्ण कुमार, सीओ जमशेदपुर अमित श्रीवास्तव, टाटा लैंड डिपार्टमेंट अमित कुमार तथा शहर में 10 स्थानों में बने सैरात दुकान व्यवसाइयों के प्रतिनिधि शामिल हुए।

बैठक में व्यवसायियों को बताया गया कि सैरात दुकानों से अब टिस्को का स्वामित्व खत्म हो गया है, ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा अब सैरात दुकानों से राजस्व संग्रहण किया जाएगा ।

एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने कहा कि कानून की बाध्यता एवं गाइडलाइन के मुताबिक किराया निर्धारण को लेकर यह महत्वपूर्ण बैठक की जा रही है ऐसे में सभी सदस्यों के महत्पूर्ण सुझावों पर जिला प्रशासन द्वारा गंभीरता से विचार करते हुए किराया निर्धारण किया जाएगा।

अपर उपायुक्त ने सुझाव दिया कि किराया निर्धारण को लेकर एक मॉडल डेवलप करें जिससे दोनों पक्षों को सहूलियत हो ।

कमिटी की इस पहली बैठक में साक्ची, बिष्टुपुर, कदमा, धातकीडीह, गोलमुरी, कालीमाटी, बर्मामाइंस, बारीडीह, सिदगोड़ा एवं सोनारी के सैरात दुकानदारों के प्रतिनिधियों से बारी-बारी से उनके सुझाव मांगे गए ।

जिला प्रशासन की तरफ से सभी को आश्वस्त किया गया कि आप सभी के महत्वपर्ण सुझाव, आगामी फील्ड सर्वे के आधार पर तुलनात्मक रूप से विचार करते हुए आवश्यक कदम उठाये जाएंगे ।

कुमार मनीष, 9852225588

Share on Social Media