
जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम के निर्देशानुसार आज पूर्वाहन 10:00 बजे दक्षिण बागबेड़ा में सेविका चयन हेतु जमशेदपुर सीडीपीओ श्रीमती दुर्गेश नंदनी की अध्यक्षता में आम सभा का आयोजन किया गया। विभागीय नियमानुसार श्रीमती शीतला गोप, पति श्री श्यामसुंदर गोप को सेविका पद हेतु आमसभा में चयन किया गया।

आम सभा में जिला परिषद सदस्य, पंचायत की मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, ग्राम प्रधान, शिक्षक, एएनएम, सहिया तथा संबंधित क्षेत्र की प्रभारी सेविका उपस्थित रही।
कुमार मनीष, 9852225588
