
चाईबासा. नक्सली गतिविधियों के खिलाफ चाईबासा पुलिस और सीआरपीएफ 60 बटालियन के संयुक्त सर्च ऑपरेशन में टोंटो थाना क्षेत्र के जंगलों में 10 किलो का आईईडी बरामद किया गया. एसओपी के अनुसार नियंत्रित विस्फोट के माध्यम से विस्फोटक को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया:

पुलिस के अनुसार प्रतिबंधित भा०क०पा० (माओ0) नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन, पिंटु लोहरा, चंदन लोहरा, अमित हांसदा उर्फ अपटन, जयकांत, रापा मुंडा दस्ता के साथ सारंडा / कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणपील है. इसके लिए चाईबासा पुलिस, कोबरा 203 BN 209 BN. झारखण्ड जगुआर एवं सी०आर०पी०एफ० 26 BN 60BN, 134 BN, 174 BN, 193 BN, 197 BN की टीमों का एक संयुक्त अभियान चल रहा था.
गुप्त सूचना पर 16.03.2025 से एक संयुक्त अभियान टोन्टो थानान्तर्गत वनग्राम हाथीबुरू एवं लेमसाडीह के आस-पास जंगली / पहाड़ी क्षेत्र में प्रारंभ किया गया है. अभियान के दौरान दिनांक 16.03.2025 को समय लगभग 09.30 बजे पूर्वाहन में टोन्टो थानान्तर्गत वनग्राम हाथीबुरू और लेमसाडीह के बीच में जंगली / पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये 01 (एक) 1.E.D बरामद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से विनिष्ट किया गया है.
