Chaibasa. जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं पुलीस अधीक्षक आशुतोष शेखर के संयुक्त अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय सभागार में जन संवाद कार्यक्रम का अयोजन किया गया. बैठक में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गई. चिकित्सा, स्वास्थ्य , रोजगार समेत कई बिंदुओं पर चर्चा की गई. इस दौरान क्षेत्र में शांति स्थापित करने की ठोस पहल पर भी मंत्रना किए गए. मौजूद लोगों में पंचायत के जन प्रतिनिधि, मुंडा मानकी, स्वयं सहायता समुह सदस्य व आमजन भी शामिल हुए.
जन संवाद में क्षेत्र में शांति स्थापित करने के कारणों पर राय भी मांगे गए. जन संवाद के माध्यम से क्षेत्र में फैली अशांति के कारणों को भी टटोलने के प्रयास किए गए. बैठक में उपायुक्त ने कहा की सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी एवं महत्वाकांक्षी योजनाओं को धरातल पर उतारने में सभी लोगों का अहम योगदान रहता है. इसलिए कार्य में आ रही खामियों का निराकरण करते हुए संवाद स्थापित करना है.
उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने गोइलकेरा प्रखंड सभागार में कहा कि पिछले कुछ दिनों से पूरे क्षेत्र में जो माहौल बना हुआ है, उस पर प्रखंड के मुखिया, मानकी-मुंडा संघ, सरकारी पदाधिकारी, सामान्य नागरिक, पंचायत प्रतिनिधियों के साथ परिचर्चा की गई है. परिचर्चा में सामूहिक रूप से एक निर्णय लिया गया है कि सभी व्यवस्थाओं को बहाल रखा जाए और किसी भी प्रकार से क्षेत्र में शांति व्यवस्थाएं भंग न हो. जो बुरी खबरें निकल कर आ रही हैं, उस पर विराम लगायें. इसमें जो भी दोषपूर्ण गतिविधियां हुई हैं, उस पर अनुसंधान कर हम लोग कार्रवाई करेंगे. उपायुक्त ने संबंधित लोगों के साथ परिचर्चा की. उन्होंने कहा कि हमारी परिचर्चा का मकसद भौगोलिक विसमताओं को समझ कर क्षेत्र में खुशहाल माहौल बनाना है.
जिला स्तर पर एक दिन पहले भी हमने परिचर्चा का आयोजन किया था. परिचर्चा का क्रम को जारी रखते हुए गोईलकेरा में बैठक की गई है. हम धरातल पर आकर ग्राउंड लेबल की समस्याओं को समझना चाहते हैं. भौगोलिक विसम्ताों के कारण विकास कार्यों में आने वाली कठिनाईयों को दूर करना है, विकास कार्यों में जो कमियां रह गई हैं, उन्हें चिंहित कर खत्म करना है. उपायुक्त ने कहा कि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि ग्रामीणों के साथ संवाद स्थापित कर सभी तरह के समस्याओं का समाधान निकालें.