Jamshedpur.बंगाल की खाड़ी में एक पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है. इसका असर दो दिनों तक जमशेदपुर समेत झारखंड में रहने का अनुमान है. इससे राज्य के करीब-करीब सभी जिलों में आठ और नौ दिसंबर को हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, इस दौरान अधिकतम तापमान गिरेगा और न्यूनतम तापमान चढ़ेगा. 10 दिसंबर से इसका असर समाप्त हो जायेगा. इसके बाद न्यूनतम तापमान गिरेगा और अधिकतम तापमान थोड़ा चढ़ेगा.
मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी निदेशक अभिषेक आनंद के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ का आंशिक असर झारखंड में होने की उम्मीद है. इससे आठ दिसंबर को 10 जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. नौ दिसंबर को गढ़वा, पलामू में बारिश के आसार हैं.
Related tags :