

Jamshedpur. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन को देखते हुए रेलवे के अधिकारियों ने लोको कॉलोनी जाने वाले रेलवे फाटक से लेकर बस्ती जाने तक की करीब 21 दुकानों को हटा दिया. इन दुकानों को हटाने का कोई विरोध नहीं हुआ. लेकिन अचानक से रेलवे ने वहां के करीब 25 मकानों को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी. जब रेलवे के अधिकारियों को कहा गया कि बिना किसी नोटिस कैसे उनको हटाया जा रहा है. इसके बाद 11 सितंबर को नोटिस दे दी गयी कि 12 सितंबर को उनको हटाया जाना है.

इसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया. लोगों ने तत्काल पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के पास चले गये. पूर्व केंद्रीय मंत्री सीधे लोको कॉलोनी पहुंच गये और लोगो से बातचीत की. जानकारी लेने के बाद उन्होंने तत्काल डीआरएम और रेल अधिकारियों से बातचीत की और कहा कि इस तरह पीएम मोदी के आगमन के पहले लोगों को उजाड़ना सही नहीं है. उससे ना तो पीएम के आवागमन से मतलब है ना कुछ, लेकिन फिर भी उजाड़ा जा रहा है, यह गलत है. इसके बाद रेलवे ने कार्रवाई को रोक दिया. पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा है कि यह गलत तरीके की कार्रवाई है. यह बदनाम करने की साजिश है.
