FeaturedJamshedpur NewsSlider

XLRI Maxi Fair : एक्सएलआरआइ में 45वें मैक्सी फेयर का हुआ शुभारंभ, बच्चे भी हुए शामिल, देर शाम प्ले बैक सिंगर निखिल डिसूजा ने झुमाया

Jamshedpur. एक्सएलआरआइ में 45वें मैक्सी फेयर की शुरुआत शनिवार से हुई. मार्केटिंग एसोसिएशन ऑफ एक्सएलआरआइ ( मैक्सी ) की ओर से आयोजित इस मेले में सबसे पहले खाना पकाने की प्रतियोगिता मास्टर शेफ का आयोजन किया गया. इसमें प्रतिभागियों ने 45 मिनट के भीतर पनीर, टमाटर और मैदा से स्वादिष्ट भोजन तैयार किये. इस दौरान शहर के बच्चों की रचनात्मक दक्षता के लिए आर्ट अटैक, शहर की ब्यूटी और ब्रेन की परख करते हुए मिस्टर एंड मिस जमशेदपुर, डांस मेनिया के जरिए नृत्यकला के साथ ही बच्चों के लिए फैशन और डांस शो का आयोजन किया गया.

इस दौरान कैंपस में फूड व अन्य मार्केटिंग स्टॉल लगाये गये थे. फुटबॉल मैदान में ही अलग-अलग खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया. मैक्सी फेयर में देश की कई कंपनियों के प्रतिनिधि अपनी समस्याओं के साथ शामिल हुए. इसके लिए अलग-अलग काउंटर बने थे. उक्त काउंटरों पर विभिन्न प्रकार के खेलों के माध्यम से शहर के लोगों के दिमाग पर खेल-खेल में रिसर्च किया गया. इसके बाद जो भी उभर कर सामने आया, उसे एक्सलर्स कंपाइल करेंगे. इसके बाद किसी खास प्रोडक्ट को लेकर लोग क्या सोचते हैं, इस पर समेकित रूप से एक्सएलआरआइ के विद्यार्थी रिसर्च कर कंपनियों को सौपेंगे. वहीं प्ले बैक सिंगर निखिल डिसूजा. शाम में उन्होंने अपनी गायकी के जादू से यंगिस्तान को खूब झुमाया.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now