Jamshedpur NewsJharkhand News

डीजीपी के रेस में अनुराग गुप्ता का नाम सबसे आगे!

डीजीपी के रेस में अनुराग गुप्ता का नाम सबसे आगे!

झारखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नीरज सिन्हा का
कार्यकाल 11फरवरी 2023 में खत्म हो रहा है और12 फरवरी 2023 से नए डीजीपी के रूप में झारखंड के पुलिस विभाग के नए मुखिया राज्य के नए डीजीपी कार्यभार संभालेंगे। इसलिए अभी से नए डीजीपी की
तलाश भी शुरू हो गयी है। राज्यों में नियुक्ति के लिए अब नयेनियमानुसार यूपीएससी से वरीय पुलिस पदाधिकारियों के नाम का एक पैनल तैयार किया जा रहा है। इसे लेकर गृह विभाग द्वारा भी आवश्यक रूप से तैयारियां शुरू कर दी है । सूत्रों के अनुसार डीजीपी के रेस में अनुराग गुप्ता सबसे आगे चल रहे हैं। एक आईपीएस और राजनीतिक जानकारों के अनुसार अनुराग गुप्ता का नाम राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में डीजीपी के रूप में जोरो से चर्चाओं में है । नाम नहीं छापने की शर्त पर एक आईपीएस और राजनीतिक जाने-माने राजनीति कारों के अनुसार बताया गया कि अनुराग गुप्ता सभी रूपों में आगे हैं।सूत्रों के मुताबिक झारखंड पुलिस के छह आईपीएस अधिकारियों की सूची यूपीएससी को भेजी गयी। राज्य सरकार की ओर से जिन छह आईपीएस अधिकारियों नाम डीजीपी पैनल के लिए भेजा गयाहै। उनमें एसएन प्रधान, अजय कुमार सिंह, अनिल पालटा, अनुराग
गुप्ता, प्रशांत सिंह और आरके मलिक का नाम शामिल है। मिली
जानकारी के अनुसार डीजीपी की नियुक्ति के लिए सरकार कम से
कम 5 नाम की अनुशंसा यूपीएससी से करती है। जिसके बाद
यूपीएससी इनमें से 3 नाम सरकार को बताती है और उनमें से किसी एक को पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया जाता है। चर्चाओं के अनुसार अनुराग गुप्ता अनिल पलटा और अजय सिंह के नाम सुर्खियों में बनी हुई है। लेकिन यह भी जानकारों ने बताया कि यह झारखंड है जहां पल-पल की समीकरण बदलती रहती है ।यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि कौन होंगे झारखंड के डीजीपी।
ए के मिश्र

Share on Social Media