Bihar NewsCrime NewsJharkhand NewsSlider

Vande Bharat से पटना जंक्शन पर उतरे रांची के यात्री के पास मिले ₹50 लाख कैश

  • झारखंड से कोयला कारोबारी का ₹50 लाख लेकर पटना पहुंचा था हैंडलर, डिलीवरी से पहले पकड़ा गया

Patna. झारखंड के काेयला काराेबारी पवन ठाकुर का 50 लाख रुपये लेकर पटना पहुंचे हैंडलर बजरंग ठाकुर को शनिवार की रात आरपीएफ और जीआरपी ने शनिवार की रात पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पकड़ लिया. आरपीएफ, जीआरपी और आयकर की टीम द्वारा घंटाें की गयी पूछताछ में बजरंग ने बताया कि यह रकम पवन ठाकुर की है, जिसे पटना में किसी काे देना था, पटना जंक्शन पर शनिवार की रात आरपीएफ और जीआरपी ने उसे पकड़ लिया. रविवार काे आयकर की टीम काे बुलाया गया. टीम के सामने की ट्राॅली के लाॅक काे ताेड़ा गया, ताे उसमें 50 लाख कैश मिले. पटना जंक्शन के जीआरपी थानेदार ने बताया कि आयकर की टीम इस मामले की जांच कर रही है. पवन काे नाेटिस देकर बुलाया गया है. जांच पूरी हाेने के बाद पवन पर पीएमएलए यानी धनशोधन निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज हाे सकता है.

ऐसे पकड़ा गया

पटना जंक्शन प्लेटफार्म नंबर एक पर उतरने के बाद बजरंग ट्राॅली लेकर फुटओवर ब्रिज से हाेते हुए बाहर निकल रहा था. उसकी गतिविधि काे देखकर आरपीएफ ने उसे राेका और ट्राॅली खाेलने काे कहा, तो उसने कहा कि ट्राॅली लाॅक है. रेल पुलिस का शक गहरा गया. इसके बाद आरपीएफ ने उससे पूछताछ शुरू की, ताे उसने कहा कि इसमें 50 लाख कैश है, जाे मैंने वंदे भारत के एक यात्री से चुरायी है. बजरंग के पास वंदे भारत का टिकट भी था. पुलिस ने जब ट्रॉली की चोरी की शिकायत के बारे में पता किया, तो कहीं भी किसी ने ट्रॉली की चोरी की शिकायत नहीं की थी. इसके बाद जब कड़ाई से पूछताछ की गयी, तो उसने सारा सच उगल दिया.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now