Breaking NewsJamshedpur NewsJharkhand Assembly Elections 2024Jharkhand NewsNational NewsPoliticsSlider

INDIA Alliance Manifesto: युवाओं को 10 लाख नौकरी, गरीबों को 15 लाख का स्वास्थ्य बीमा, महिलाओं को 2500 की सम्मान राशि, ‘इंडिया’ गठबंधन ने जारी किया घोषणापत्र

 

Ranchi. ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) ने आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया, जिसमें युवाओं के लिए 10 लाख नौकरियां और गरीबों के लिए 15 लाख रुपये तक के स्वास्थ्य बीमा कवरेज का वादा किया गया है. ‘इंडिया’ गठबंधन के चुनाव घोषणापत्र में ‘7 गारंटी’ शामिल हैं जिनमें सामाजिक न्याय सुनिश्चित करने के लिए आरक्षण को अनुसूचित जनजातियों के लिए 26 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत, अनुसूचित जाति के लिए 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत करने और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 14 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत करने की बात कही गयी है.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राजद के जेपी यादव के साथ संयुक्त रूप से घोषणापत्र जारी करते हुए कहा, “इंडिया गठबंधन युवाओं के लिए 10 लाख नौकरियां और गरीबों के वास्ते 15 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा सुनिश्चित करेगा. खरगे ने कहा, जब भी हम किसी गारंटी की बात करते हैं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तुरंत इसकी आलोचना करते हैं…प्रधानमंत्री मोदी यहां आए और अपने भाषण के दौरान उन्होंने मेरा नाम लिया और कहा कि कांग्रेस की गारंटियों की कोई विश्वसनीयता नहीं है…कांग्रेस अपनी सभी गारंटियां पूरी करती है लेकिन मोदी की गारंटियां कभी पूरी नहीं होतीं.

‘इंडिया’ गठबंधन ने गरीबों के लिए मुफ्त मासिक राशन को पांच किलोग्राम से बढ़ाकर सात किलोग्राम करने और झारखंड में 450 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने का वादा किया है. सोरेन ने कहा, इस चुनाव के बाद आने वाली सरकार उन गारंटियों के साथ आगे बढ़ेगी, जिन्हें हमने आज जारी किया है. झारखंड विधानसभा के लिए चुनाव 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में होंगे तथा मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now