
Jamshedpur. XLRI के शैक्षणिक सत्र 2023-2025 के विद्यार्थियों का रिकॉर्ड प्लेसमेंट हुआ. दो वर्ष के पीजीडीएम ( बिजनेस मैनेजमेंट व ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट ) बैच के सभी 591 स्टूडेंट लॉक हो गये. इस बार भी XLRI के जमशेदपुर और दिल्ली एनसीआर कैंपस के 100 फीसदी विद्यार्थी लॉक हुए. इस बार रिक्रूटमेंट की प्रक्रिया में कुल 172 कंपनियों ने हिस्सा लिया. जमशेदपुर व दिल्ली कैंपस में विद्यार्थियों को कुल 600 से अधिक ऑफर किए गए. इंटरनेशनल में एक छात्र को सर्वाधिक 1.10 करोड़ रुपये के पैकेज पर लॉक किया गया है. वहीं, डॉमेस्टिक ऑफर में सर्वाधिक 75 लाख रुपये ऑफर किए गए हैं. एक्सएलआरआइ के डायरेक्टर फादर एस जॉर्ज ने कहा कि बदलते आर्थिक माहौल के बावजूद संस्थान के छात्रों ने अपनी काबिलियत व नेतृत्व क्षमता का प्रदर्शन किया है.

प्लेसमेंट में खास बात यह रही कि फाइनल प्लेसमेंट में चुने गये कुल 34.17 प्रतिशत विद्यार्थियों को उनके समर प्लेसमेंट में उनके द्वारा बेहतर कार्य करने की वजह से प्री प्लेसमेंट ऑफर ( पीपीओ ) मिल चुका था. प्लेसमेंट प्रक्रिया में जमशेदपुर और दिल्ली दोनों ही कैंपस के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया.
