Crime NewsNational NewsSlider

103 Gallantry awards announced: कर्नल मनप्रीत सिंह और तीन अन्य को कीर्ति चक्र सम्मान

New Delhi. पिछले साल सितंबर में जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवाद निरोधक अभियान में अग्रिम मोर्चे पर नेतृत्व करते हुए शहीद हो गए कर्नल मनप्रीत सिंह को मरणोपरांत शांति काल में दिए जाने वाले दूसरे सर्वोच्च वीरता पुरस्कार ‘कीर्ति चक्र’ से सम्मानित करने का फैसला किया गया है. राफइलमैन रवि कुमार (मरणोपरांत), मेजर एम रामा गोपाल नायडू और जम्मू कश्मीर पुलिस के उपाधीक्षक हुमायूं मुजम्मिल भट (मरणोपरांत) को भी कीर्ति चक्र के लिए चुना गया.

कर्नल सिंह को 19 राष्ट्रीय राइफल्स में सैकंड-इन-कमान के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान सेना पदक से विभूषित किया गया था. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्वसंध्या पर सशस्त्र बलों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के कर्मियों के लिए कुल 103 वीरता पुरस्कारों की घोषणा की.
चार कीर्ति चक्र के अलावा 18 शौर्य चक्र (चार मरणोपरांत), 63 सेना पदक, 11 नौसेना पदक और छह वायु सेना पदक शामिल हैं.

राष्ट्रपति ने 39 ‘मेंशन-इन-डिस्पैच’ को भी मंजूरी दी है, जिसमें विभिन्न सैन्य अभियानों में महत्वपूर्ण योगदान के लिए आर्मी डॉग केंट (मरणोपरांत) भी शामिल है. इन अभियानों में ऑपरेशन रक्षक, ऑपरेशन स्नो लेपर्ड, ऑपरेशन सहायता, ऑपरेशन हिफाजत, ऑपरेशन ऑर्किड और ऑपरेशन कच्छल शामिल हैं.

शौर्य चक्र से सम्मानित होने वाले सैन्यकर्मियों में आर्मी एविएशन स्क्वाड्रन के कर्नल पवन सिंह, पैराशूट रेजिमेंट (विशेष बल) की 21वीं बटालियन के मेजर सीवीएस निखिल, सिख लाइट इन्फैंट्री के मेजर आशीष धोंचक (मरणोपरांत), सैन्य सेवा कोर/राष्ट्रीय राइफल्स की 34वीं बटालियन के मेजर त्रिपतप्रीत सिंह और रेजीमेंट ऑफ आर्टिलरी/राष्ट्रीय राइफल्स की 34वीं बटालियन के मेजर साहिल रंधावा शामिल हैं.

जम्मू-कश्मीर राइफल्स की पांचवीं बटालियन के सूबेदार संजीव सिंह जसरोटिया, रेजीमेंट आर्टिलरी/56वीं राष्ट्रीय राइफल्स के नायब सूबेदार पी पाबिन सिंघा, सिख लाइट इन्फैंट्री/राष्ट्रीय राइफल्स की 19वीं बटालियन के सिपाही प्रदीप सिंह (मरणोपरांत), जम्मू-कश्मीर पुलिस के अब्दुल लतीफ और भारतीय नौसेना के जहाज कोलकाता के कमांडिंग अधिकारी कैप्टन शरद सिंसुंवाल को भी शौर्य चक्र से सम्मानित करने के लिए चुना गया है.

अन्य शौर्य चक्र पुरस्कार विजेताओं में भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट कमांडर कपिल यादव, भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के विंग कमांडर वर्नोन डेस्मिंड कीन, वायु सेना के स्क्वाड्रन लीडर दीपक कुमार, सीआरपीएफ के पवन कुमार (मरणोपरांत) और सीआरपीएफ के देवन सी (मरणोपरांत) शामिल हैं.
सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट लखवीर, सीआरपीएफ के राजेश पांचाल और सीआरपीएफ के ही मलकीत सिंह को भी शौर्य चक्र के लिए चुना गया है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now