Jamshedpur. टीआरएफ कंपनी में शुक्रवार को बोनस समझौता हो गया. टीआरएफ प्रबंधन और टाटा रॉबिन्स फ्रेजर लेबर यूनियन के बीच वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए हुए बोनस समझौता के तहत कर्मचारियों को 17.22 प्रतिशत बोनस मिलेगा. समझौते के तहत कर्मचारियों को अधिकतम बोनस रु. 1,17079 और न्यूनतम बोनस 36, 179 रुपये बोनस मिलेंगे. बोनस का लाभ कंपनी के 182 कर्मचारियों को मिलेंगे. बोनस की राशि 18 सितंबर को कर्मचारियों के बैंक एकाउंट में भेज दी जायेगी. दो साल पहले तक टीआरएफ के कर्मचारियों को बोनस भुगतान अधिनियम 2015 के आधार पर हो रहा था. जिसके तहत कर्मचारियों को न्यूनतम वार्षिक बोनस के तौर पर 15,262 रुपये और अधिकतम 20613 रुपये मिले थे. घाटे से उबरने के बाद कर्मचारियों को अब न्यूनतम 36, 179 रुपये और अधिकतम 1 लाख 17 हजार रुपये बोनस की राशि मिलने जा रही है.
Jamshedpur ‘Bonus Announce’: टीआरएफ के 182 कर्मियों को 17.22 प्रतिशत बोनस, अधिकतम 1,17079 रुपये मिलेंगे
Related tags :