Breaking NewsNational NewsPoliticsSlider

18 को वाराणसी और 19 को नालंदा में रहेंगे मोदी, किसानों के खातों में डालेंगे 20 हजार करोड़ रुपये

नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18-19 जून को उत्तर प्रदेश और बिहार का दौरा करेंगे. पीएमओ के मुताबिक, मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभालने के बाद पहली बार 18 जून (मंगलवार) को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे. इस दौरान वह पीएम किसान निधि की 17वीं किस्त के तहत 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी करेंगे. स्वयं सहायता समूहों की 30,000 से अधिक महिलाओं को कृषि सखियों के रूप में प्रमाण पत्र बांटेंगे. यह प्रमाणन पाठ्यक्रम ‘लखपति दीदी’ कार्यक्रम के उद्देश्यों से जुड़ा है. वहीं, 19 जून (बुधवार) को वह बिहार में नालंदा विश्वविद्यालय परिसर का उद्घाटन करेंगे.

पीएमओ के मुताबिक, प्रधानमंत्री 18 जून की शाम करीब पांच बजे वाराणसी में पीएम किसान सम्मान सम्मेलन में भाग लेंगे. शाम करीब सात बजे प्रधानमंत्री दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती देखेंगे और रात करीब आठ बजे काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा और दर्शन भी करेंगे. पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पीएम-किसान निधि के तहत लगभग 9.26 करोड़ लाभार्थी किसानों को 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की 17वीं किस्त जारी करेंगे. अब तक 11 करोड़ से अधिक पात्र किसान परिवारों को पीएम-किसान के तहत 3.04 लाख करोड़ रुपये से अधिक का लाभ मिला है.

नालंदा विश्वविद्यालय परिसर का उद्घाटन कल

पीएमओ ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी बुधवार की सुबह लगभग 9.45 बजे नालंदा का दौरा करेंगे. वह सुबह करीब 10.30 बजे बिहार के राजगीर में नालंदा विश्वविद्यालय के परिसर का उद्घाटन करेंगे और एक सभा को भी संबोधित करेंगे. उद्घाटन समारोह में 17 देशों के मिशन प्रमुखों सहित कई प्रतिष्ठित लोग भाग लेंगे. परिसर में 40 कक्षाओं के साथ दो शैक्षणिक ब्लॉक हैं, जिनकी कुल बैठने की क्षमता लगभग 1900 है. इसमें दो सभागार हैं, जिनमें प्रत्येक में 300 सीटों की क्षमता है. इसमें लगभग 550 छात्रों की क्षमता वाला एक छात्र छात्रावास है. इसमें इंटरनेशनल सेंटर, एम्फीथिएटर सहित कई अन्य सुविधाएं भी हैं. पीएमओ ने कहा कि यह परिसर एक नेट जीरो ग्रीन कैंपस है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now