रांची. राज्य के 12 जिलाें में पदस्थापित 2300 सहायक पुलिसकर्मी झारखंड पुलिस में समायोजन की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से मोरहाबादी मैदान में अनिश्चितकालीन धरना दे रहे हैं. लेकिन कोई उनकी सुध नहीं ले रहा है. इस कारण उनमें आक्रोश है. इसी आक्राेश में सहायक पुलिसकर्मी सोमवार को मोरहाबादी से राजभवन घेराव करने के लिए निकले. इसकी जानकारी मिलते ही भारी संख्या में रैपिड एक्शन पुलिस तथा जिला बल को तैनात कर मोरहाबादी टीओपी के समीप बैरिकेडिंग कर उन्हें रोक दिया गया.
वे लोग सोमवार को दिन के 12 बजे से शाम सात बजे तक लगातार सात घंटे तक प्रदर्शन करते रहे. बाद में सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने उन्हें डीआइजी, आयुक्त, उपायुक्त व एसएसपी काे मांग पत्र सौंपने और प्रतिनिधिमंडल काे उन अधिकारियों से मिलाने का आश्वासन दिया. इसके बाद सहायक पुलिसकर्मियों ने अपना प्रदर्शन समाप्त किया