FeaturedJamshedpur NewsSlider

Tata Steel Foundation के Placement driveमें झारखंड के 27 उम्मीदवारों को मिला नौकरी का प्रस्ताव

Jamshedpur. झारखंड के 27 उम्मीदवारों को वेस्ट बोकारो डिवीजन में टाटा स्टील फाउंडेशन (टीएसएफ) द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों से नौकरी के प्रस्ताव प्राप्त हुए. पिछले महीने आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में एमआरएफ टायर्स और श्नाइडर जैसी कंपनियों से नौकरी के प्रस्ताव प्राप्त हुए. 50 उम्मीदवारों में से 27 को नौकरी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया. छह को एमआरएफ टायर्स, भरूच (गुजरात) में नौकरी मिली, 16 उम्मीदवारों को चेन्नई (तमिलनाडु) में और पांच लड़कियों को श्नाइडर, हैदराबाद (तेलंगाना) में नौकरी मिली. हर साल फाउंडेशन जमशेदपुर स्थित मॉडल करियर सेंटर (एमसीसी) के साथ मिलकर प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित करता है.

इसका उद्देश्य 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के उम्मीदवारों को लक्षित करना है. वंचित समुदाय जिनके पास न्यूनतम योग्यता के रूप में कक्षा 10 तक की शिक्षा और कुछ मामलों में पोस्टग्रेजुएट डिग्री होती है. वित्तीय वर्ष 2024 में विभिन्न पंचायतों में छह सफल प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित की गयीं, जिनमें 763 उम्मीदवारों ने करियर काउंसिलिंग सत्रों में भाग लिया, जिनमें 274 महिलाएं भी शामिल थीं. इन सत्रों के बाद 416 उम्मीदवारों ने इंटरव्यू दिया, भारत भर की प्रमुख कंपनियों में 85 उम्मीदवारों को नौकरी मिली. 22 वर्षीय सफल उम्मीदवार बबीता कुमारी ने कहा कि वे अपनी पढ़ाई के तुरंत बाद नौकरी के इस अवसर के लिए आभारी हैं. पड़ोसी गांवों की लड़कियों के साथ सहयोगात्मक माहौल में काम करना मेरे लिए स्थिरता और उद्देश्य लेकर आया है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now