Jamshedpur.सिखों के पहली पातशाही श्री गुरु नानक देव के 555वें प्रकाश पर्व पर जमशेदपुर की सड़कों पर आस्था का सैलाब उमड़ा. पालकी साहिब के दर्शन करने और माथा टेकने के लिए श्रद्धालु जुटे रहे. शुक्रवार को सोनारी गुरुद्वारा साहिब से आरंभ की अरदास के बाद पुष्पवर्षा करते हुए सुबह 11:30 बजे रवानगी के बाद नगर कीर्तन में संगत का जुटना शुरू हो गया, जो साकची पहुंचते पहुंचते सैलाब के रूप में परिवर्तित हो गया. नगर कीर्तन में पालकी साहिब के स्वागत के लिए पूरे मार्ग में लगभग सजावटी तोरण द्वार लगाये गये थे. वहीं, सड़क किनारे विभिन्न संस्थाओं द्वारा जलपान के कई स्टाॅल लगाये गये थे. साथ ही साथ चिकित्सा के लिए एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गयी थी.
निर्धारित मार्ग के अनुसार सुबह 11:30 बजे सोनारी गुरुद्वारा साहिब से भव्य शोभायात्रा रवाना हुई, जो सोनारी बाजार, एरोड्राम, सर्किट हाउस गोलचक्कर, जुस्को गोलचक्कर, नॉर्दन टाउन, कीनन स्टेडियम, स्ट्रेट माइल रोड, साकची गोलचक्कर व कालीमाटी रोड होते हुए शाम छह बजे साकची गुरुद्वारा में पहुंची. श्री गुरु ग्रंथ साहिब की सवारी पालकी साहिब के पीछे श्रद्धालु पूरी आस्था और श्रद्धाभाव के साथ चल रहे थे. नगर कीर्तन की देखरेख पर सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह स्वयं नजर रखे हुए थे. सिख संगत के अलावा अन्य समुदाय के बच्चे, बुजुर्ग, महिला और पुरुष नगर कीर्तन में शामिल हुए और पालकी साहिब में विराजमान गुरु साहिब का आशीर्वाद लिया. सीजीपीसी के अलावा, सिख नौजवान सभा, स्त्री सत्संग सभा, अकाली दल और विभिन्न 34 गुरुद्वारा कमेटियों के सहयोग और प्रयास से नगर कीर्तन सफलता पूर्वक ससमय साकची गुरुद्वारा साहिब में संपन्न हुआ.
शोभायात्रा में सोनारी गुरुद्वारा के प्रधान सरदार तारा सिंह समेत विभिन्न गुरुद्वारा कमेटियों ने टीम सहित हाजिरी भरी. वहीं, राजनीतिक क्षेत्र के कई नेता मुख्य रूप से डॉ अजय कुमार, सरयू राय, पूर्णिमा साहू दास ने गुरु महाराज जी के आगे माथा टेककर आशीर्वाद लिया. वरीय आरक्षी अधीक्षक ने पालकी साहिब में रुमाला चढ़ाया, जबकि उपायुक्त अनन्य मित्तल और एसपी ग्रामीण ऋषभ गर्ग ने परिवार सहित पालकी साहिब के दर्शन किये.