Ranchi. जेएसएससी की ओर से आयोजित सामान्य योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (सीजीएल) रविवार को संपन्न हो गयी. राज्य के 823 केंद्रों पर दूसरे दिन भी तीन पालियों में परीक्षा ली गयी. इसे दाैरान राज्य में इंटरनेट-मोबाइल डाटा बंद रही. परीक्षा में दूसरे दिन अभ्यर्थियों की उपस्थिति बढ़ कर 58.51 प्रतिशत रही. पहले दिन 21 सितंबर को 3.19 लाख अभ्यर्थियों में से काफी कम उपस्थित रही. लगभग 35 से 45 प्रतिशत के बीच उपस्थिति दर्ज की गयी थी. दूसरे दिन 3.19 लाख अभ्यर्थियों में से 1,86,912 अभ्यर्थी (58.51) उपस्थित रहे. केंद्राधीक्षकों से परीक्षा को लेकर खैरियत रिपोर्ट आने का सिलसिला जारी था. कुछ केंद्रों पर तकनीकी कारणों से कुछ परेशानी हुई, जिसे तत्काल सुधार लिया गया.
उधर जेएसएससी के सचिव सुधीर कुमार गुप्ता ने बताया कि सीजीएल परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त संपन्न हो गयी. कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना आयोग के कमांड कंट्रोल रूम को नहीं मिली है. ज्ञात हो कि सीजीएल परीक्षा में कुल 6,39,900 अभ्यर्थियों को शामिल होना था. उक्त परीक्षा के माध्यम से विभिन्न संवर्गों के 2025 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति होनी है.
सीजीएल परीक्षा आखिरकार समाप्त हो चुकी है, परीक्षा के सफलतापूर्वक खत्म होने के बाद अब छात्रों को बेसब्री से आंसर की और परिणामों का इंतजार है., बता दें कि वैसे तो आंसर की को लेकर अभी आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं आई है लेकिन ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस महीने के अंत तक आंसर की जेएसएससी के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा