Jamshedpur. द गोलमुरी टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन चुनाव में 30 कमेटी मेंबर पद के लिए गुरुवार को 58 प्रत्याशियों ने नामांकन फॉर्म खरीदा. शुक्रवार को सुबह 11 बजे से एक बजे तक प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर सकते हैं. दोपहर तीन बजे से चार बजे तक नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी के बाद वैध नामांकन पत्रों की सूची प्रकाशित होगी. गुरुवार को भी कई प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया गया. 11 जनवरी को दोपहर एक बजे तक प्रत्याशी नामांकन पत्र वापसी ले सकते हैं. शाम चार बजे वैध प्रत्याशियों की अंतिम सूची का प्रकाशन होगा.
13 जनवरी सोमवार को सुबह 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक 30 कमेटी मेंबरों के निर्वाचन के लिए मतदान होगा. मतदान गुरुकुल के नजदीक मोटर गैरेज परिसर में होगा. इसके बाद मतगणना शुरु होगी. कमेटी मेंबरों के निर्वाचन के बाद अध्यक्ष पद के लिए को-ऑप्शन होगा. निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए टायो वर्कर्स यूनियन के पूर्व महामंत्री बिनोद कुमार राय को चुनाव पदाधिकारी, टीआरएफ लेबर यूनियन के महासचिव अंजनी कुमार सहायक निर्वाचन पदाधिकारी बनाये गये हैं. वहीं कैंटीन होटल रेस्टोरेंट वर्कर्स यूनियन के महासचिव ददन सिंह, टाटा ब्लू स्कोप स्टील इंप्लाइज यूनियन के महासचिव संजय कुमार सिंह को चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है, जिनकी देख-रेख में चुनाव की प्रक्रिया चल रही है.