Jharkhand Assembly Elections 2024Jharkhand NewsNational NewsPoliticsSlider

झारखंड में 5 बजे तक 67.59% वोटिंग, महाराष्ट्र में 58.22% मतदान, बीड में निर्दलीय प्रत्याशी की मौत

  • JMM विधायक और भाजपा समर्थकों में धक्का-मुक्की, कल्पना की सीट पर बवाल

रांची/मुंबई . झारखंड विधानसभा चुनाव के आखिरी और सेकेंड फेज में बुधवार को 12 जिलों की 38 सीटों पर वोटिंग शाम पांच बजे खत्म हो गई. शाम 5 बजे तक 67.59% वोटिंग हुई है. हालांकि फाइनल आंकड़ा आना अभी बाकी है.

वहीं, शाम साढ़े चार बजे गिरिडीह के होली स्कूल के बूथ पर JMM और भाजपा समर्थक आपस में भिड़ गए. बताया जा रहा है कि कुछ लोग बोगस वोटिंग कर रहे थे, इसका भाजपा समर्थकों ने विरोध किया. हंगामे की सूचना पर पहुंचे JMM विधायक सुदिव्य कुमार सोनू से भी धक्का-मुक्की हुई.

इससे पहले दोपहर में भाजपा ने गांडेय विधानसभा के कुंडलवादाह के बूथ नंबर 282 और 338 के पोलिंग एजेंटों पर JMM के पक्ष में मतदान कराने का आरोप लगाया. जानकारी मिलने के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लिया है. भाजपा ने CCTV फुटेज भी जारी किया है. गांडेय सीट से सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना मैदान में हैं.

वहीं महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 विधानसभा सीटों पर 58.22 फीसदी मतदान हुआ है. 4 राज्यों की 15 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. वहीं, महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव हो रहे हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक, महाराष्ट्र में दोपहर 3 बजे तक 45.53% वोट पड़े. गढ़चिरौली में सबसे ज्यादा 63% और ठाणे में सबसे कम वोटिंग हुई है.  ठाणे ज़िले की 18 सीटों पर 38.94% वोटिंग हुई है. जबकि मुंबई सिटी में सबसे कम 39.34% वोट डाले गए.

दूसरी ओर, झारखंड में दोपहर 3 बजे तक 61.47% मतदान हुआ था. ये दूसरे फेज की वोटिंग हो रही है. इसके साथ ही यूपी की 9 विधानसभा सीटों, उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर मतदान हुआ है. उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 9 सीटों के उपचुनाव के लिए मतदान के बीच कहीं पुलिस से बहस, तो कहीं दो पक्षों के बीच पत्‍थरबाजी की घटनाएं अब तक देखने को मिली हैं. महाराष्ट्र विधानसभा, झारखंड विधानसभा और उपचुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now