National NewsSlider

सीबीआई के अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के 82 मामले लंबित: केंद्रीय सतकर्ता आयोग

नयी दिल्ली. केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) की हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि 31 दिसंबर, 2023 तक केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के 82 मामले लंबित हैं. इसमें कहा गया है, ‘सीबीआई अधिकारियों के खिलाफ मामलों का लंबित रहना देश की प्रमुख जांच एजेंसी की प्रतिष्ठा और छवि को दर्शाता है. सीवीसी की वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है कि 31 दिसंबर, 2023 तक सीबीआई के समूह-ए अधिकारियों के खिलाफ 54 और समूह-बी और सी के अधिकारियों के खिलाफ 28 मामले विभिन्न चरणों में लंबित थे. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के समूह-ए अधिकारियों के खिलाफ कुल लंबित विभागीय कार्रवाई के मामलों में से 25 चार साल से अधिक समय से लंबित थे, चार मामले तीन से चार साल पुराने हैं और 16 मामले एक से तीन साल पुराने हैं, जबकि नौ मामले एक साल से कम समय से लंबित हैं.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now