Breaking NewsFeaturedJamshedpur NewsJharkhand News

चुनाव से पहले झारखंड में प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के 978 शिक्षकों का हुआ अंतर जिला स्थानांतरण

  • 10 दिनों के अंदर शिक्षक को अपने स्थानांतरित जिला में योगदान देना होगा

रांची. राज्य में प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के 978 शिक्षकों का अंतर जिला स्थानांतरण किया गया है. साथ ही,10 दिनों के अंदर शिक्षक को अपने स्थानांतरित जिला में योगदान देना होगा. जिला शिक्षा अधीक्षक को 31 जुलाई तक शिक्षकों का पदस्थापन सुनिश्चित करने को कहा है. अंतर जिला स्थानांतरण विशेष परिस्थिति के तहत किया गया है. इसमें वैसे शिक्षक शामिल हैं, जो पति-पत्नी दोनों सरकारी नौकरी में हैं व अलग-अलग जिला में पदस्थापित हैं. इसके अलावा गंभीर रोग से ग्रसित व दिव्यांग शिक्षकों को अंतर जिला स्थानांतरण का अवसर दिया गया था. शिक्षकों को स्थानांतरण के लिए आवश्यक कागजात के साथ आवेदन जमा करने को कहा गया था. इस संबंध में प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने पत्र जारी कर दिया है.

पांच साल बाद ऐसा स्थानांतरण

प्राथमिक व मध्य विद्यालय के शिक्षकों का इतने बड़े पैमाने पर अंतर जिला स्थानांतरण हुआ है. शिक्षकों के स्थानांतरण को लेकर वर्ष 2019 में शिक्षा विभाग द्वारा नियमावली बनायी गयी थी. इसके बाद इस नियमावली में दो संशोधन हुए. जिलों द्वारा भेजे गये आवेदन के आधार पर शिक्षकों का स्थानांतरण किया गया है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now