Slider

सरायकेला-खरसावां में फिर चालू हुआ बालू का खेल ! पुलिस अधीक्षक ने कहा बंद है बालू 

सरायकेला-खरसावां में फिर चालू हुआ बालू का खेल ! पुलिस अधीक्षक ने कहा बंद है बालू


राज्य सरकार के आदेश एवं जिला प्रशासन की सख्ती के बाद कुछ दिनों तक बालू माफियाओं ने अपने खेल को तब तक बंद रखा जब तक उनकी प्रशासन द्वारा तोड़े गए व्यवस्था मजबूत रूप से फिर न बन गईl प्रशासन द्वारा छापामारी कर कुछ दिनों पहले बालू निकालने की तरकीब और डोंगा को पूरी तरह छेद कर दिया गया था। जिसके कारण बालू निकलना, बालू माफियाओं के लिए कठिन हो गया था और सभी अपने व्यवस्था को सुदृढ़ और व्यवस्थित करने में लगे हुए थे। सुदृढ़ होते ही व्यवस्था और डोंगा बालू माफिया बालू निकालने में लग गए हैं। बालू फिर से चालू होने के संबंध में संवाददाता ने जब पुलिस अधीक्षक श्री आनंद प्रकाश से बात की तो उन्होंने कहा कि मैं दिखवाता हूं, अभी बालू तो बंद हो गया l डीएमओ को फोन करने पर डीएमओ द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया lवही पूरे प्रकरण में संवाददाता ने वरीय अधिकारी से बात की तो उन्होंने कहा कि पूर्व में सूचना किस स्तर पर लीक हुई और अभी चल रहे बालू की जांच कर कार्रवाई की जाएगी l
ए के मिश्रा

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now