हेलमेट एवं सीट बेल्ट जांच में चुस्त तथा ओवरलोड व्यवसायिक एवं मालवाहक वाहन पर मेहरबान जमशेदपुर की यातायात पुलिस!
जमशेदपुर की यातायात पुलिस हेलमेट एवं सीट बेल्ट्स जांच में काफी सक्रिय है, जो प्रशंसनीय हैl जमशेदपुर यातायात पुलिस के सक्रिय होने के कारण अधिकांश दो पहिया वाहन चालक एवं चार चक्का वाहन चालक हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग कर रहे हैं जिससे दुर्घटना की स्थिति में भी कम से कम नुकसान हो रहा हैl यातायात पुलिस बिना हेलमेट एवं सीट बेल्ट ना लगाने वालों को जितनी सक्रियता से दौड़ा दौड़ा कर पकड़ती है उतनी सक्रियता,ओवरलोड भारी व्यवसायिक वाहन चालकों पर नहीं दिखाती है, जिससे यातायात पुलिस पर प्रश्न चिन्ह लगना लाजमी हैl
आमतौर पर देखा जाता है कि जमशेदपुर यातायात पुलिस के जांच के दौरान भी भारी वाहन चालक ओवरलोड माल लेकर यात्रा करते हैं l इसके अलावा व्यवसायिक वाहन में भी सीट से कई गुना यात्री यात्रा करते हैं l ऐसे वाहन चालकों पर यातायात पुलिस का ध्यान न जाना आश्चर्यजनक एवं चिंताजनक है l ऐसे ओवरलोड व्यवसायिक भारी वाहन सड़क सुरक्षा के दृष्टिकोण से हानिकारक है l