Slider

आनंद पूर्णिमा के पूर्व संध्या पर आनंद मार्ग प्राइमरी स्कूल में चित्रांकन एवं योगासन प्रतियोगिता आयोजित

आनंद पूर्णिमा के पूर्व संध्या पर आनंद मार्ग प्राइमरी स्कूल में चित्रांकन एवं योगासन प्रतियोगिता आयोजित

जमशेदपुर 14 मई 2022

आनंद मार्ग के संस्थापक श्री श्री आनंदमूर्ति जी के 101 वा जन्म दिवस, 16 मई के पूर्व आनंद मार्ग प्राइमरी स्कूल गदरा के बच्चों के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता , योगासन प्रतियोगिता, पुरस्कार , क्विच प्रतियोगिता भी का आयोजन किया गया l प्रतियोगिता में लगभग 60 बच्चों ने भाग लिया, सभी बच्चों को पुरस्कार के साथ-साथ प्रमाण पत्र भी दिया गया l
16 मई कोआनंद मार्ग के संस्थापक श्री श्री आनंदमूर्ति जी का 101 वा जन्मदिन आनंद पूर्णिमा के रूप में धूमधाम से मनाया जाएगा l

आनंद मार्ग के संस्थापक श्री श्री आनंदमूर्ति जी का 101 वा जन्मदिन वैशाखी पूर्णिमा, जिसे आनंद मार्गी आनंद पूर्णिमा के रूप में 16मई को जमशेदपुर के विभिन्न यूनिटों के साथ-साथ पूरे विश्व में धूमधाम से मनाया जाएगा l 16 मई को जमशेदपुर आनंद मार्ग गदरा जागृति में भी मनाया जाएगा l इस अवसर पर 3 घंटे का “बाबा नाम केवलम “अखंड कीर्तन, नारायण सेवा जरूरतमंद लोगों के बीच वस्त्र वितरण, चना एवं शरबत वितरण ,निशुल्क पौधा वितरण, आसन प्रतियोगिता, बच्चों का चित्रांकन प्रतियोगिता, प्रभात संगीत प्रतियोगिता, आनंद मार्ग के दर्शन पर आधारित क्विज प्रतियोगिता, कौशिकी एवं तांडव नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है ,गुरु के दिए हुए वाणी को विभिन्न भाषाओं में जैसे संस्कृत ,अंग्रेजी ,बांग्ला ,हिंदी भोजपुरी ,मगही ,छत्तीसगढ़ी एवं विभिन्न भाषाओं में पढ़ा जाएगा l

इस अवसर पर आनंद मार्ग जागृति कैंपस में प्रभात लाइब्रेरी का उद्घाटन भी होगा l प्रभात लाइब्रेरी में आनंद मार्ग एवं “प्रउत”दर्शन से संबंधित पुस्तक उपलब्ध होंगे l

ज्ञात हो कि 16 मई ,वैशाखी पूर्णिमा के दिन श्री श्री आनंदमूर्ति जी का जन्म 1921 में वैशाखी पूर्णिमा के दिन बिहार के जमालपुर में एक साधारण परिवार में हुआ था l

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now