जिला परिषद-8 ,चुनाव में डॉ. कविता परमार को जनसंपर्क यात्रा के दौरान मिलते समर्थन से विपक्षी हैरान, वोट मांगने के दौरान पूर्व जिला परिषद सदस्यों से 12 वर्षों का लेखा-जोखा मांग रही है क्षेत्र की जनता l
जिला परिषद -8 का चुनावी दौर अंतिम चरण में है, ऐसे में सभी प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए रणनीति बना रहे हैं l बागबेड़ा एवं कीताडीह क्षेत्र के चौक चौराहे पर चर्चा का विषय बना हुआ है कि 12 वर्षों तक क्षेत्र की जनता को विकास के सपने दिखाने वाले एवं ठगने वाले प्रत्याशी को यहां की जनता वोट की चोट देगी l क्षेत्र के लोगों का खुलेआम कहना है कि सबका साथ एवं अपना विकास करने वाले प्रत्याशी से जनता इस चुनाव में सावधान हो चुकी है l क्षेत्र का समुचित विकास शिक्षित, आत्म निर्भर प्रत्याशी ही कर सकते है l लोगों का मानना है कि आत्मनिर्भर एवं शिक्षित प्रत्याशी विजई होने के बाद क्षेत्र का सर्वांगीण विकास, जनता के साथ तालमेल बैठाकर कर सकती है, चुनाव जीतने के बाद ऐसे प्रत्याशी का मुख्य उद्देश कमीशनखोरी- ठेकेदारी के बजाय क्षेत्र का विकास होगा l
जिला परिषद-8, प्रत्याशी डॉ.कविता परमार ने अपने मतदाताओं को साफ कर दिया है कि उनके विजई होने के पश्चात क्षेत्र के विकास के लिए हर वह विकास कार्य किया जाएगा जिससे जनता अब तक कोसों दूर है l पदयात्रा के दौरान प्रत्याशी डॉ. कविता परमार क्षेत्र का विकास का रूट मैप जनता के समक्ष प्रस्तुत कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रही हैं l लोगों ने भी पदयात्रा के दौरान क्षेत्र के विकास हेतु परिवर्तन को आवश्यक बताया एवं डॉ कविता परमार को समर्थन देने की बात कही l
अब देखना है कि क्षेत्र की जनता किसके पक्ष में मतदान कर पार्षद बनाती है l
कुमार मनीष Mob 9852225588