अपर आयुक्त सह रांची के क्षेत्रीय आयुक्त निलंबित
पेंशनरों को कोयला मंत्रालय से जारी आदेश के बावजूद 0.6 फ़ीसदी कम पेंशन देने के मामले को कोयला मंत्रालय ने गंभीरता से लिया है l इस क्रम में कोयला खान भविष्य निधि संगठन (सीएमपीएफ )के अपर आयुक्त सह रांची रीजन वन के क्षेत्रीय आयुक्त एके सिन्हा को निलंबित कर दिया गया है lइस संबंध में कोयला मंत्रालय ने आदेश जारी कर दिया है l
ज्ञात हो कि कई पेंशनरों ने मंत्रालय को इसकी शिकायत की थी l शिकायत के अनुसार वित्तीय वर्ष 2018-19 , 2019-20 ,2020-21 में पेंशनरों को 8.6 फ़ीसदी पेंशन देने का आदेश था लेकिन श्री सिन्हा द्वारा 8.0 फ़ीसदी पेंशन दी जा रही थी l उन पर कैडर स्कीम में गड़बड़ी का आरोप भी है, साथ ही कोयला मंत्रालय को गुमराह करने का भी मामला चल रहा है l प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में लगे आरोप सही पाए गए, इसके बाद इन को निलंबित करने का आदेश जारी हुआ है l उनके खिलाफ विभागीय जांच के बाद चार्जशीट भी दायर की गई हैl सीएमपीएफ के पूर्व आयुक्त डीके पांडा पर भी जांच चल रही है ,इसके अलावा सीएमपीएफ के करीब 800 कर्मचारियों को वर्ष 2017 में बिना मंत्रालय की अनुमति के तत्कालीन आयुक्त ने अपने स्तर से रिव्यू की प्रक्रिया पूरी की थी, इसमें तत्कालीन आयुक्त डीके पांडा, अतिरिक्त आयुक्त एके सिन्हा, रीजनल आयुक्त शिवराज सिन्हा, हरिद्वार पाठक ,उपेंद् पांडा,एके सिंह के अलावा कर्मचारियों में विनोद तिवारी, प्रेम कुमार सहित अन्य कई का नाम सामने आया थाl
प्रारंभिक जांच के बाद कोयला मंत्रालय के आदेश पर मुख्य सतर्कता आयोग ने सेवानिवृत्त रीजनल आयुक्त एके सिंह ,हरिद्वार पाठक, एम अली ,उपेंद्र पांडा व प्रवर्तन पदाधिकारी विनोद तिवारी के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल की गई है l
कुमार मनीष , 9852225588