ईचा-खरकाई बाँध को लेकर हेमंत सरकार के यूटर्न से डूब क्षेत्र के लोगों में आक्रोश,बिरोध में मुख्यमंत्री एवं मंत्री चम्पई सोरेन का हुआ पुतला दहन
सरायकेला : सुवर्णरेखा बहुउद्देशीय परियोजना के अंतरगर्त बनने वाली ईचा-खरकाई बाँध को लेकर फिर एक बार सुगबुगाहट तेज हो गयी है l
दरसल पूर्ववर्ती रघुवर दास सरकार के कार्यकाल में इस डैम का टेंडर हुआ था एवं लोगों के विरोध प्रदर्शन के बिच कार्य प्रारम्भ हुआ था , इसी बिच विगत विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विभिन्न चुनावी सभाओं में डैम रद्द करने का वादा करते हुए लोगों का जनसमर्थन प्राप्त किया, वहीं हेमंत सरकार गठन के बाद से इस बांध के निर्माण पर रोक लगी हुई है , लेकिन समय के साथ फिर एक बार इस बांध के निर्माण को लेकर कौशीशें तेज हो गयी हैl
इसी कड़ी में क्षेत्र के विधायक व झारखण्ड सरकार के मंत्री प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर डैम निर्माण के पक्ष में लोगों को समझाने में जुट गए,मंत्री जी की माने तो नए प्रस्ताव में डैम के आकर को काफी छोटा कर दिया गया है,जिससे कोई भी नहीं डूबेगा lहालाँकि मंत्री जी की बातों पर किसी भी ग्रामीण को भरोषा नहीं है और यही कारण है,आज ग्रामीणों ने अपना विरोध प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं मंत्री चंपई सोरेन का पुतला दहन किया
ए के मिश्र