FeaturedJharkhand NewsSlider

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत कपाली नगर परिषद में पथ विक्रेताओं के बीच सम्मान पट्ट एवं माननीय प्रधानमंत्री जी का पथ विक्रेताओं के नाम पत्र वितरण किया गया।

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत कपाली नगर परिषद में पथ विक्रेताओं के बीच सम्मान पट्ट एवं माननीय प्रधानमंत्री जी का पथ विक्रेताओं के नाम पत्र वितरण किया गया।

सरायकेला-खरसावां जिला के अंतर्गत कपाली नगर परिषद में पीएम स्वनिधि योजना के तहत लोन प्राप्त शहरी पथ विक्रेताओं को केन्द्र सरकार के द्वारा भेजा गया पहचान पट्ट एवं माननीय प्रधानमंत्री जी का पथ विक्रेताओं के नाम पत्र माननीय कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन सिंह, कपाली नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमति शोभा रानी महतो, एवं उपाध्यक्ष सरवर आलम के द्वारा पथ विक्रेताओं के बीच वितरण किया गया।

इस योजना में पथ विक्रेताओं को प्रथम बार में दस हजार रूपये का लोन दिया गया है जो पथ विक्रेता समय पर बैंक को लोन चुका दिये है उन्हे दुसरे चरण में बीस हजार रूपये एवं तीसरे चरण में पचास हजार रूपये के लोन का प्रवधान केन्द्र सरकार के द्वारा किया गया है।

जिन पथ विक्रेताओं ने अब तक अपना पहचान पट्ट एवं माननीय प्रधानमंत्री जी का पथ विक्रेताओं के नाम पत्र नहीं प्राप्त किया है वे कपाली नगर परिषद कार्यालय में डे-एन0यू0एल0एम कोषांग से प्राप्त कर सकते है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन सिंह, नगर मिशन प्रबंध राजन कुमार, नगर प्रबंधक शकील अनवर मेहदी, सामुदायिक संगठनकत्र्ता राजू हेम्ब्रम, कपाली नगर परिषद की अध्यक्ष शोभा रानी महतो, उपाध्यक्ष सरवर आलम, वार्ड पार्षद हिमांशु शेखर, समाज सेवी ललीत महतो, कांग्रेस नेता सह 15 सूत्री अध्यक्ष मोहम्मद मोसीन समेत सभी सी0आर0पी कर्मी एवं कई लाभुक उपस्थित थे।
ए के मिश्र

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now