FeaturedJamshedpur NewsJharkhand News

जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत सड़क किनारे अवैध पार्किंग व दुकानदारों के द्वारा सामानों को सड़क पर रखकर अतिक्रमण करते हुए पाए जाने की स्थिति में सम्बंधित दुकानदारो व वाहन मालिकों पर आवश्यक कारवाई करते हुए जुर्माना भी वसूला जाएगा: जे.पी.यादव

आज दिनांक 27.08.2022 को कार्यपालक पदाधिकारी जगदीश प्रसाद यादव के नेतृत्व में जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत स्टेशन रोड में सुनिल महतो चौक से बाबू वीर कुंवर सिंह चौक होते हुए बाटा चौक से चौक बाजार तक सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े किए गए वाहनों को हटवाने व दुकानदारों के द्वारा सामान को दुकान के बाहर सड़क पर रखे गए अतिक्रमित सामानों को हटाने हेतु आभियान चलाया गया।

विदित हो कि नगर परिषद के द्वारा स्टेशन रोड स्थित पानी टंकी परिसर में पार्किंग स्थल का निर्माण किया गया, ताकि सड़को में जाम ना लगे और आम जनता को आवागमन में असुविधा ना हो व सड़के अतिक्रमण मुक्त बनी रहे। इस क्रम में सम्बंधित दो पहिया वाहनों के मालिकों को नगर परिषद द्वारा स्टेशन रोड पानी टंकी परिसर में निर्मित पार्किंग स्थल में वाहनों को पार्क करने हेतु निर्देशित किया गया एवम सभी व्यापारी वर्गों को निर्देशित किया गया की आपके दुकानों/ संस्थान/ प्रतिष्ठानों के आगे किसी भी दशा में वाहनों को पार्किंग करने ना दें।

सड़क किनारे अवैध पार्किंग व दुकानदारों के द्वारा सामानों को सड़क पर रखकर अतिक्रमण करते हुए पाए जाने की स्थिति में सम्बंधित दुकानदारो व वाहन मालिकों पर आवश्यक कारवाई करते हुए जुर्माना भी वसूला जाएगा।


उक्त अभियान में मुख्य रूप से जुगसलाई नगर परिषद के नगर प्रबन्धक लुकेष कुमार सिंह, प्रभारी कर दरोगा ज्ञानेश्वर प्रसाद, प्रभारी कर वसूलक हितनायरण सिंह, प्रसेंजीत दास सुपरवाइजर अजय कुमार सिंह, मनजीत कुमार, नवीन कुमार, सहेंद्र सिंह, गृह रक्षक संतोष यादव, नीरज कुमार एवम थाना प्रभारी जुगसलाई व यातायात थाना प्रभारी, जुगसलाई, जमशेदपुर की संयुक्त टीम उपस्थित थे।

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now