सरायकेला खरसावां जिले के पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश द्वारा विगत कुछ दिन पहले जिले के सभी थानेदार को अपने क्षेत्रों में अवैध खनन रोकने के लिए फरमान जारी किया गया था। जिसके आलोक में अवैध बालू के कारोबार पर रोक लगाने के लिए प्रशासन द्वारा लगातार निगाहें रखी जा रही थी।
आज सुबह गश्ती दल द्वारा सापरा नदी घाट पर अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को पीसीआर ने दौड़ाकर पकड़ा और पकड़ कर थाना लाया गया है ।आगे की कार्रवाई करने हेतु अंचल अधिकारी गम्हरिया को लिखा गया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह गश्ती दल पेट्रोलिंग में था, अचानक गाड़ी बालू लदे हुए ट्रैक्टर को देखा, जिसे दौड़ाकर गस्ती दल के पदाधिकारी उदय कुमार सिंह ने ट्रैक्टर को पकड़ा और पकड़ कर थाना लाया है। आगे की कार्रवाई करने हेतु प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिससे बालू माफियाओं में दहशत है। आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार ने स्पष्ट कहा कि जिले के पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार लगातार अवैध कारोबार को लेकर निगरानी रखी जा रही है। हमारे क्षेत्र में अवैध बालू का कारोबार किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा। आज गश्ती दल के पदाधिकारी उदय कुमार सिंह के द्वारा आज ट्रैक्टर को पकड़कर थाना लाया गया है । जिसके विरूद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है।
ए के मिश्र ।