Breaking NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

JNAC:संगठित गिरोह एवं भ्रष्ट्रकर्मियों के मिली भगत से साकची एवं बिष्टुपुर बाज़ार में धड़ल्ले से बन रहे हैं आवंटन से कई गुना क्षेत्रफल के दुकान!


जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति अंतर्गत साकची बाजार के डालडा लाइन स्थित दुकान संख्या 81 पर बीते दिनों नालंदा ज्वेलर्स के संचालक के द्वारा एक अन्य फ्लोर का अवैध दुकान निर्माण कराया गयाI

उपरोक्त दुकान के ऊपर नालंदा ज्वेलर्स के संचालक के द्वारा एक अन्य फ्लोर का भी निर्माण कराया गया है अर्थात दुकान की ऊंचाई अलॉटमेंट के विपरीत बढ़ाकर बनाई जा रही हैI

इस संदर्भ में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के तत्कालिक अपर नगर आयुक्त एवं संबंधित सिटी मैनेजर को अवैध निर्माण की फोटो युक्त सूचना दी गई,पर पदाधिकारी ने कार्रवाई के बजाय भ्रष्टाचार को मौन समर्थन देते हुए कार्रवाई से बचते रहे l

संबंधित सिटी मैनेजर जे गुड़िया ने नालंदा ज्वेलर्स के द्वारा अवैध रूप से दुकान निर्माण पर कार्रवाई करने की भी बात कही गई थी,इसके बावजूद उपरोक्त स्थल पर निर्माण कार्य पूरा हो गया I

जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के अधिकारी एवं कर्मचारियों के मिलीभगत से नालंदा ज्वेलर्स के स्वामी के द्वारा बाहर से ताला बंद कर अंदर से निर्माण कार्य पूरा कराया गया ! जो जिला प्रशासन एवं जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के लिए जॉच का विषय हैl

अब देखना है कि जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के नव पदस्थापित नगर आयुक्त कृष्ण कुमार अवैध निर्माण पर क्या कानूनी कार्रवाई करते है ?

कुमार मनीष,9852225588

Share on Social Media