चतरा में पुलिस और माओवादियों के बीच भीषण मुठभेड़, पांच नक्सली ढ़ेर,घटनास्थल से दो एके-47 बरामदl सर्च अभियान के दौरान 25 लाख का इनामी नक्सली गौतम पासवान तथा चार्ली सहित पांच लाख के तीन नक्सलियों की गोली लगने से हुई मौत l
*सर्च अभियान के दौरान भारी मात्रा में हथियार बरामद, आधा दर्जन अन्य नक्सलियों को भी गोली लगने की सूचना *
*डीआईजी नरेंद्र सिंह का बड़ा बयान :आत्मसमर्पण करे नक्सली, नही तो नहीं तो होगा यही परिणाम*
नवीन कुमार पाण्डेय
चतरा : चतरा पुलिस के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहा क्योंकि पुलिस विभाग ने बरसों के बाद एक साथ पांच दुर्दांत नक्सलियों को मौत के घाट उतार कर एक बार फिर से यह साबित कर दिया है कि चतरा पुलिस अभी भी नक्सलियों पर भारी है।
चतरा जिले से सटे पलामू सीमा पर सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुआ। सुरक्षा बलों ने पलामू-चतरा सीमा पर लावालौंग थाना क्षेत्र में माओवादियों खिलाफ अभियान शुरू किया था। इस अभियान में सीआरपीएफ 190, कोबरा बटालियन, जैप, आईआरबी के साथ- साथ पलामू और चतरा के जिला बल को लगाया गया था। एंटी नक्सल अभियान के दौरान लावालौंग थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने पांच माओवादियों को मार गिराया है। मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों में भाकपा माओवादी संगठन के शीर्षस्थ नक्सली कमांडर तथा 25 लाख का इनामी गौतम पासवान तथा चार्ली को मार गिराया है।वहीं मुठभेड़ में पांच लाख का तीन इनामी नक्सली सबजोनल कमांडर शामिल है।
इस मुठभेड़ में आधा दर्जन अन्य माओवादियों को गोली लगने की भी सूचना है। मुठभेड़ के दौरान मौके से सुरक्षाबलों ने माओवादियों का भारी मात्रा में हथियार और नक्सल सामान भी बरामद किया है।
एसपी राकेश रंजन ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। उन्होंने कहा है कि अभियान के दौरान जवानों को बड़ी सफलता हाथ लगी है और हथियार बरामद किया गया है। इस मौके पर लावालोंग थाना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के डीआईजी नरेंद्र कुमार सिंह ने दो टूक शब्दों में कहा कि आत्मसमर्पण करे नक्सली, नहीं तो उनका भी होगा यही परिणाम।