Jamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

गम्हरिया प्रखंड आपूर्ति विभाग पर डीएसओ की निगाहें! डीएसओ ने मिली शिकायत पर निरीक्षण कर और फोन पर डीलरों को दिया सख्त निर्देश,कहा समय पर दे उपभोक्ताओं को राशन वरना करवाई के लिए रहे तैयार ।

 

सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया प्रखंड आपूर्ति विभाग की लगतार मिल रही शिकायत पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप भगत ने डीलरों को फटकार लगाते हुए समय पर राशन देने का सख्त निर्देश दिया है, वरना करवाई के लिए तैयार रहने को कहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शीघ्र ही जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप भगत द्वारा गम्हरिया प्रखंड के क्षेत्रों का दौरा किया जाएगा और लापरवाही बरतने वाले, समय पर राशन नहीं देने वाले डीलरों पर विभागीय कार्रवाई किए जाने की बातें कही जा रही है।

कुछ दिन पूर्व ही जिला आपूर्तिपदाधिकारी द्वारा गम्हरिया प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में दौरा कर कई दुकानों का निरीक्षण कर कार्रवाई की गई है। इसके बावजूद शिकायतें अभी भी लगतार जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप भगत को मिल रही है।

संवाददाता ने जब जिला आपूर्ति पदाधिकारी से गम्हरिया प्रखंड में वितरण नहीं बढ़ने की बात पूछी तो, जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि लगतार औचक निरीक्षण किया जा रहा है और आगे भी जारी रहेगी । शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं शिकायत मिलने पर फोन पर ही जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा डीलरों को सख्त निर्देश दिया गया है। जिन उपभोक्ताओं को अनाज नहीं दिया गया है। उन्हें अनाज देखकर शीघ्र जिला मुख्यालय आपूर्ति कार्यालय को रिपोर्ट करें अन्यथा कार्रवाई करवाई के लिए तैयार रहें।

जिला आपूर्ति पदाधिकारी के करवाई से जहां माफियाओं में डीलरों में हड़कंप है। वही अभी भी डीलर वेट एंड वॉच की स्थिति में है। जबकि जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप भगत द्वारा पकड़े जाने पर विभागीय कार्रवाई करने की बातें कही गई है।
एके मिश्र

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now