Ranchi. रांची की एनआईए ब्रांच नक्सली मोने तियू को पांच दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. वह पिछले वर्ष गोइलकेरा में पूर्व विधायक गुरुचरण नायक के बॉडीगार्ड (अंगरक्षक) की हत्या और हथियार लूटने के मामले में संलिप्त था.
मोने समेत पांच नक्सलियों को चाईबासा पुलिस ने आठ अगस्त को गिरफ्तार किया था. पूछताछ में सभी ने पुलिस को कई अहम जानकारियां दी. साथ ही कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. गिरफ्तार हुए तीन नक्सलियों ने बड़ाजामदा व नोवामुंडी क्षेत्र में हुए विस्फोटक लूटकांड में अपनी संलिप्तता कबूला है.
बता दें कि चार जनवरी 2022 की शाम झीलरुआं मैदान में आयोजित खेलकूद समारोह में शामिल पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर नक्सलियों ने हमला किया था. गुरुचरण नायक ने भीड़ में शामिल होकर अपनी जान बचायी थी. नक्सलियों ने मैदान में मौजूद पूर्व विधायक के तीनों अंगरक्षक को घेर लिया था. नक्सलियों ने दो अंगरक्षकों शंकर नायक और ठाकुर हेम्ब्रम की हत्या कर दी. वहीं एक अंगरक्षक ने घायल अवस्था में भागकर अपनी जान बचायी थी. हत्या करने बाद नक्सली हथियार लूट वहां से भाग निकले थे.